Your Ad Here

Monday, December 15, 2008

जब रक्षा मंत्री की जेब खाली निकली!

केरल में कांग्रेस के राज्यस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री एके एंटनी रविवार सुबह जब पंजीकरण काउंटर पर पहुंचे, तो उनसे पंजीकरण शुल्क के रूप में 50 रुपये मांगे गए, लेकिन उनकी जेब खाली निकली।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेन्नी बेहनन ने बताया कि एंटनी की जेब में केवल राज्यसभा का पास था। बेहनन ने कहा, "एंटनी ने कहा कि मेरे पास इसके अलावा और कुछ भी नहीं है।"
दूसरी ओर, सम्मेलन में हिस्सा लेने आए प्रवासी मामलों के मंत्री वायलार रवि से जब पंजीकरण शुल्क मांगा गया, तो उन्होंने जेब से 1,000 रुपये का नोट निकालते हुए कहा कि वह तभी 50 रुपये अदा करेंगे, जब उन्हें बाकी की राशि लौटाई जाएगी। समारोह स्थल पर कोई भी मुस्कराए बिना नहीं रह सका।
बेहनन ने बताया कि हमने उन दोनों से कहा कि हम उनसे 50 रुपये नहीं ले सकते, क्योंकि वे हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से हैं।

0 comments:

Your Ad Here

  © Abhishek Upadhayay Newspaper III by http://news4allofu.blogspot.com 2008

Back to TOP