Your Ad Here

Wednesday, December 24, 2008

आतंक के मुद्दे पर पाक का भारत पर पलटवार

मुंबई हमले के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर चौतरफा दबाव झेल रहे पाकिस्तान ने अब नया राग अलापना शुरू किया है। पाकिस्तान ने भारत में सक्रिय आतंकवादी समूहों को नष्ट करने और उसके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत पर दबाव डालने को कहा है।
'द न्यूज' अखबार की वेबसाइट पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी विदेशमंत्री मलिक
अहमद ने बुधवार को इस संबंध में पाकिस्तानी संसद में एक प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस प्रस्ताव में भारत में सक्रिय आतंकवादी समूहों को नष्ट करने और पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार
रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत पर दबाव डालने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान शांति और स्थिरता के साथ-साथ भारत के साथ व्याप्त तनाव भी खत्म करना चाहता है।
प्रस्ताव में कहा गया है कि मुंबई हमला भारत के खुफिया तंत्रों की विफलता का परिणाम है इसलिए
उसे पाकिस्तान पर दोषारोपण नहीं करना चाहिए। प्रस्ताव पारित होने के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
इसी बीच नई दिल्ली में भारत की ओर से कहा गया है कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस सउद
अल-फैसल के एकदिवसीय भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए भारत सऊदी अरब की मदद से पाकिस्तान पर दबाव डालेगा। फैसल की भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात होनी है।
उधर, पाकिस्तान के सीनेटरों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की भूमिका की समीक्षा करने
और भारत के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए अफगानिस्तान सीमा से सेना हटाने का आग्रह किया है। दैनिक समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक सीनेटरों ने कराची से 10 लोगों के एक गिरोह के मुंबई जाकर हमला करने के भारत के बेसिर-पैर के आरोप को खरिज कर दिया।
उधर, अमेरिका का कहना है कि मुंबई आतंकवादी हमलों से पाकिस्तान के दूर-दराज के इलाकों में
तालिबान के खिलाफ जारी अभियान में गतिरोध उत्पन्न हो गया है। अमेरिकी ज्वांइट चीफ ऑफ स्टॉफ एडमिरल माइक मुलेन ने पाकिस्तान दौरे से स्वदेश लौटते हुए विमान में संवाददाताओं से कहा कि मुंबई हमला सोचा-समझा अभियान था।
उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद से पाकिस्तान के कबायली इलाकों में तालिबानी आतंकवादियों के
खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गतिरोध उत्पन्न हो गया है। मुलेन के मुताबिक मुंबई हमले से अफगानिस्तान की सीमा से लगे बैजूर में पाकिस्तानी सरकार तालिबानियों के खिलाफ अभियान चला रही थी।
अपने पाकिस्तान प्रवास के दौरान मुलेन ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक कियानी और
किस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शूजा पाशा से मुलाकात कर मुंबई हमले के संदर्भ में चर्चा की। मुलेन ने कहा, "मेरा पाकिस्तान दौरा सकारात्मक और अच्छा रहा। इससे अमेरिका-पाकिस्तान संबंध में निरंतरता बनी रहेगी।"

0 comments:

Your Ad Here

  © Abhishek Upadhayay Newspaper III by http://news4allofu.blogspot.com 2008

Back to TOP