अजमल कसाब को मिला वकील!
मुंबई हमलों में पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को आखिरकार एक वकील मिल गया है। अशोक सरावगी उसका मुकदमा लड़ने को तैयार हो गए हैं। अबू सलेम के वकील भी है सरावगी। उधर, अजमल कसाब ने अपनी नागरिकता का वास्ता देते हुए पाकिस्तान सरकार से कानूनी मदद मांगी है।
मुंबई पुलिस के सह आयुक्त राकेश मारिया ने शनिवार को कहा कि शहर में आतंकी हमलों के दौरान पकड़े गए एक मात्र जीवित आतंकवादी अजमल आमिर उर्फ कसाब का पत्र पाकिस्तान उच्चायोग को भेजने के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है।
मारिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आमिर ने पाकिस्तान सरकार से अपने साथी इस्माइल खान के शव को स्वीकार करने की बात कही है। इस्माइल 27 नवंबर की सुबह मुठभेड़ में मारा गया था। आमिर को अभी 24 दिसंबर तक मुंबई पुलिस के मुख्यालय में हिरासत में रखा गया है।
0 comments:
Post a Comment